December 1, 2023

मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ राजस्थान का पोस्टर की लॉन्चिंग

1 min read

जयपुर में जुलाई में होगा मेगा हंट शो

वंशिका वेलफेयर सोसायटी के द्वारा जयपुर के स्काई लेट लाउंज में राजस्थान का बिगेस्ट शो।

राजस्थान प्राइड फैशन वीक ब्यूटी पीजेंट मिस एंड मिसेज प्राइड ऑफ राजस्थान 2023 की ऑफिशियल लॉन्चिंग और पोस्टर का विमोचन किया गया। इसमे शहर की कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की।

शो की ऑर्गनाइज़र पूजा मक्कड़ ने बताया कि ऑडिशन राजस्थान के 10 शहरों में होंगे और वहां से चुने हुए प्रतिभागियों को फाइनल में क्राउन के लिए प्रतियोगिता करनी होगी। इस शो का कॉन्सेप्ट सबसे अलग है क्योंकि इसमें एक तरफ नई टेलेंट परफॉर्म करेंगी और दूसरी तरफ अनुभवी मॉडल्स और सुपर मॉडल्स भी शो का हिस्सा होंगी। दृष्टि बाधित मॉडल्स भी शो में हिस्सा लेंगी। पार्टिसिपेंट्स की ग्रूमिंग मिस इंडिया एक्सक्लुसिव 2023 आकांक्षा तिवारी और भावना राणा करेंगी।

लॉन्चिंग में शो के डायरेक्टर मनोज सोनी भी मौजूद रहे। केक कटिंग के साथ फोटो सेशन किया गया। कार्यक्रम में दुर्गा तंवर,चित्रांगी शर्मा, शिल्पी शर्मा,गुरप्रीत कौर,खुशी विजयवर्गीय, बबलीन कौर ऋषि मुद्गल, खुशी चौहान,रौशनी सैनी,राधिका साइन, समीक्षा अरोरा, ईशा, तुलैयत आदि शामिल हुई।

कार्यक्रम को करने का मूल मकसद राजस्थानी महिलाओं की प्रतिभा को मंच पर लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *